उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न, आज से प्रचार

संवाद सूत्र,देवघर : 18 नवंबर को होने वाली पंडा धर्मरक्षिणी सभा चुनाव के लिए शुक्रवार को चुना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 01:39 AM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 01:39 AM (IST)
उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न, आज से प्रचार
उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न, आज से प्रचार

संवाद सूत्र,देवघर : 18 नवंबर को होने वाली पंडा धर्मरक्षिणी सभा चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटन कर दिया गया। चुनाव चिह्न लॉटरी के माध्यम से आवंटित की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जयनाथ बलयासे को प्रेशर कुकर, दुर्लभ मिश्र को गैस चूल्हा व डॉ. सुरेश भारद्वाज को पुस्तक का चिह्न दिया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार बाबू सोना श्रृंगारी को मछली , निताय चांद झा को चश्मा, मुन्ना झा को उगता सूरज, संजय मिश्र को शेर, शिवलाल पांडेय को टोपी, गोपाल कम्र्हे को हाथी, उदय नारायण परिहस्त को डिश-कप, मनोज कुमार मिश्र को चापानल, शंकर सरेवार को घड़ा का चिह्न आवंटित की गई। महामंत्री पद के उम्मीदवार को कार्तिक नाथ ठाकुर को नारियल, प्रभात चरण मिश्र को अंगूठी, निर्मल झा को छाता व प्रभु शंकर मिश्र उर्फ बबलू बाबा को लट्टु चुनाव मिला। मंत्री पद के उम्मीदवार अरूणनंद झा को नगाड़ा, सुरेंद्र पुरोहितवार उर्फ नुनूमणी को पतंग का, राजदेव मिश्र को सि¨लग पंखा, दिनेशराज जजवाड़े को टेबल घड़ी का चिह्न मिला। चुनाव समिति के अध्यक्ष महादेव चरण द्वारी ने उम्मीदवारों से चुनाव के नियमों का पालन करते शांति पूर्ण तरीके से प्रचार-प्रसार करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर के चौक-चौराहे व अखबार के माध्यम से चुनाव संबंधित सूचना प्रदर्शित की जाएगी। चुनाव चिह्न के बाद शनिवार से उम्मीदवार की ओर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए नौ, महामंत्री चार, मंत्री चार पदों पर चुनाव होना है।

chat bot
आपका साथी