यहां बगैर लाइसेंस चल रहा ब्लड बैंक

जागरण संवाददाता, देवघर : देवघर व आसपास के क्षेत्र में रक्त की आवश्यकता पुराने सदर अस्पताल प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:37 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 09:37 AM (IST)
यहां बगैर लाइसेंस चल रहा ब्लड बैंक
यहां बगैर लाइसेंस चल रहा ब्लड बैंक

जागरण संवाददाता, देवघर : देवघर व आसपास के क्षेत्र में रक्त की आवश्यकता पुराने सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक पूरा करता है। लेकिन सरकारी व्यवस्था की कमी व विभागीय लापरवाही का परिणाम है कि ये ब्लड बैंक बिना लाइसेंस के चल रहा है। ब्लड बैंक में जो प्रमाणपत्र लगा है उसके मुताबिक मियाद 2014 में ही समाप्त हो चुकी है। किसी ब्लड बैंक को संचालित करने के लिए लाइसेंस जरूरी है। उसपर से ये जिले का एकमात्र ब्लड बैंक है। ऐसे में यहां लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। फिर लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़ा तो दौड़ाया जा रहा है लेकिन अब तक नवीकरण नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ब्लड बैंक में कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर नहीं किए जाने के कारण ही लाइसेंस नहीं मिल रहा है। यहां डोनर कॉउच की कमी है। इसके साथ ही स्टाफ भी काफी कम हैं। एक शिफ्ट में एक ही स्टाफ सारा काम करता है। कम से कम दो स्टाफ होना चाहिए। इसके साथ ही यहां एक जांच मशीन की जरूरत है। इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए विभाग को लिखा गया है लेकिन मामला फाइलों में लटका हुआ है।

इतना ही नहीं यहां के दीवार व दरवाजों पर दीमक लग गया है। ऐसा पहले भी हुआ था जिसे ठीक किया गया। ऐसे संवेदनशील जगह पर दीमक के होने सही नहीं है। लेकिन इस ओर शायद किसी का ध्यान नहीं जा रहा। --------------------- लाइसेंस के लिए आवेदन दिया हुआ है। स्टाफ व उपकरण की कुछ कमी है। इसके लिए विभाग को लिखा गया है।

डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी

chat bot
आपका साथी