ढलाई के आधे घंटे के बाद ही गिर गया पैक्स भवन

सारवां (देवघर) : सरकारी राशि के लूट की बानगी एक बार फिर से सामने आई जब सारवां प्रखं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 01:04 AM (IST)
ढलाई के आधे घंटे के बाद ही गिर गया पैक्स भवन
ढलाई के आधे घंटे के बाद ही गिर गया पैक्स भवन

सारवां (देवघर) : सरकारी राशि के लूट की बानगी एक बार फिर से सामने आई जब सारवां प्रखंड के वनवरिया में सहकारिता विभाग द्वारा 12.60 लाख की लागत से बनाये जा रहे पैक्स भवन रविवार को भरभरा कर गिर गया। सुनकर आश्चर्य होगा, लेकिन सच्चाई है कि ढलाई के आधे घंटे बाद ही निर्माणाधीन पैक्स भवन का एक हिस्सा गिर पड़ा।

तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लेकिन स्थिति जानने के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। मौके पर उप मुखिया रामचंद्र ¨सह, वार्ड सदस्य राजन हांसदा, सीताराम ¨सह, गौतम नारायण ¨सह, प्रकाश रवानी, मलकू रवानी, पप्पू ¨सह, उमेश राय, जनता ¨सह, घनश्याम राय व चुटो राय आदि दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि पैक्स भवन के निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर उसमें चिमनी ईंट के जगह बंगला ईंट तथा सीमेंट का प्रयोग काफी कम किया गया। यहीं नहीं ग्रामीणों ने मुताबिक घटिया गिट्टी, 16 एमएम की छड़ के जगह 12 एमएम के छड़, बिना वॉल बीम की ढलाई, बालू अधिक मात्रा में प्रयोग किए जाने से उक्त भवन ढलाई के कुछ देर बाद ही गिर पड़ा। यह काम पिछले तकरीबन डेढ़ माह से चल रहा था। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर पूर्व में भी विरोध किया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दूरभाष पर बीडीओ को देकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी