कहीं जर्जर बूथ तो कहीं पहुंचने के लिए पथ नहीं

आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस महकमा चुनावी तैयारियों के मद्देनजर रेस है। पुलिस महकमा के समक्ष जिले में शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराना चुनौती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 06:51 AM (IST)
कहीं जर्जर बूथ तो कहीं पहुंचने के लिए पथ नहीं
कहीं जर्जर बूथ तो कहीं पहुंचने के लिए पथ नहीं

मोहनपुर : आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस महकमा चुनावी तैयारियों के मद्देनजर रेस है। पुलिस महकमा के समक्ष जिले में शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराना चुनौती है। हालांकि इसके लिए एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस की टीम लगातार सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। पुलिस की टीम बूथों का जायजा लेकर आमजनों में यह भरोसा दिला रही है कि वे भयमुक्त और निर्भिक होकर प्रजातंत्र के महापर्व में अपना मतदान अवश्य करें। बहरहाल, शुक्रवार को एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने रिखिया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके वाराणसी, विशवानी, घोरमारा, धावाघाट, गौरीगंज, खोभा के अलावा पुनसिया, लुटियातरी, भैरवाटाड़, अमगड़िया व खिजुरिया समेत कई बूथों का जायजा लिया। इस दौरान खिजुरिया में बूथ नंबर 256 को निरीक्षण किया और पाया कि पूरा भवन जर्जर हाल में है। एसडीपीओ ने कहा कि भवन जिस स्थिति में है उसमें हादसा की आशंका बरकरार है। कहा कि उनके स्तर से इस बूथ की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी जाएगी। इसके अलावा घोरमारा बूथ संख्या 318 तक जाने के लिए सड़क नहीं है। मतदान कर्मी व सुरक्षा बलों को आधा किलोमीटर दूर से पैदल चलना पड़ेगा। एसडीपीओ की गाड़ी भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंची। एसडीपीओ ने कहा कि इसकी जानकारी भी उनके स्तर से उच्च अधिकारियों को दिया जाएगा। शिक्षादान कर बच्चों को किया प्रेरित

एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव बूथों का जायजा लेने के क्रम में इन क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों में जाना नहीं भूलते। वे स्कूल पहुंच कर बच्चों के बीच बखूबी शिक्षादान करते हैं और इन बच्चों को बेहतर करने के लिए कई टिप्स देकर सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। एसडीपीओ कहते हैं कि बच्चे देश के भविष्य हैं। वे बच्चों के बीच शिक्षादान इसलिए करते हैं क्योंकि शिक्षा के बिना मानव पशु के समान है। कहा कि बच्चों के बीच शिक्षादान कर वे समाज के निर्माण में अपनी ओर से एक सार्थक भूमिका तय करना चाहते हैं। कहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि समाज की भावी पीढ़ी को बेहतर माहौल मिल सके।

chat bot
आपका साथी