मंदिर का पट बंद होने तक 55 हजार कांवरियों ने की स्पर्श पूजा

देवघर : भादो मेला के 11 वें दिन गुरुवार को बाबा मंदिर का पट बंद होने तक 55 हजार कांवरि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 07:41 PM (IST)
मंदिर का पट बंद होने तक 55 हजार कांवरियों ने की स्पर्श पूजा
मंदिर का पट बंद होने तक 55 हजार कांवरियों ने की स्पर्श पूजा

देवघर : भादो मेला के 11 वें दिन गुरुवार को बाबा मंदिर का पट बंद होने तक 55 हजार कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण कर स्पर्श पूजा की। सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पट खुलने से पूर्व कांवरियों की कतार तिवारी चौक के पास पहुंच गई थी। प्रशासन के द्वारा कांवरियों को कतारबद्ध तरीके से गर्भगृह में प्रवेश कराकर पूजा अर्चना कराया गया। कांवरियों को बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार पार्क व नेहरू पार्क होते हुए फुटओवर ब्रिज के रास्ते संस्कार भवन में प्रवेश कराया गया। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से भी बाबा की पूजा-अर्चना की। शनिवार को भौरो चतुर्दशी को लेकर भादो मेला में कांवरियों की भीड़ बढ़ सकती है। इसके लिए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली है।

chat bot
आपका साथी