उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस सम्मानित

रिखिया थाना के एसआइ सत्येंद्र प्रसाद सिंह व नगर थाना के एएसआइ रामानुज सिंह को सम्मानित किया गया। इन दोनों अधिकारियों ने पांच से अधिक कांडों का बेहतर तरीके से निष्पादन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:20 AM (IST)
उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस सम्मानित
उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस सम्मानित

देवघर : बेहतर अनुसंधान करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की नई परंपरा की शुरू की गई। इसी को लेकर मंगलवार को एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय कक्ष में दो पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इसमें रिखिया थाना के एसआइ सत्येंद्र प्रसाद सिंह व नगर थाना के एएसआइ रामानुज सिंह को सम्मानित किया गया। इन दोनों अधिकारियों ने पांच से अधिक कांडों का बेहतर तरीके से निष्पादन किया। इसी को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि इस तरह की परंपरा से अन्य अधिकारियों को प्ररेणा मिलेगी और वे अपने कामों को और भी बेहतर तरीके से निष्पादन कर सकेंगे। खासकर नए अधिकारियों के अंदर उत्साह बढ़ाने का काम करेगा। आगे भी बेहतर तरीके से काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर तरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी