मारपीट व रंगदारी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जसीडीह (देवघर) : जसीडीह पुलिस ने बुधवार को पुराने कांड के दो आरोपित को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 06:42 PM (IST)
मारपीट व रंगदारी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
मारपीट व रंगदारी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जसीडीह (देवघर) : जसीडीह पुलिस ने बुधवार को पुराने कांड के दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है। मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना अंतर्गत घोरघट गांव निवासी संगीता देवी ने गोड्डा निवासी कमल कुमार झा पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर कराया था। इसके बाद न्यायालय ने कुंडा थाना को इस मामले की जांच का आदेश दिया था। जांच में मामला सही पाया गया तो पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार का न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है।

इधर रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व छिनतई करने के मामले में आरोपित योगडीहा गांव निवासी राजा राय को गिरफ्तार कर न्यायायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है। बीते 21 मई 2017 को टावर चौक के समीप निवासी मृत्युंजय पांडेय ने आरोप लगाया था कि वह बालू के काम को लेकर संग्रामलोढि़या और खरवा के पास कार्यालय में बैठा था। इसी दौरान आरोपी और एक अनजान व्यक्ति वहां पहुंचा और प्रति गाड़ी एक हजार रुपये रंगदारी मांगी। नहीं देने पर 50 हजार रुपया प्रतिमाह देने के लिए कहा। मना करने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

chat bot
आपका साथी