एम्स ने देवीपुर को गूगल में दिलाई जगह

देवीपुर (देवघर) ग्यारह करोड़ की लागत से देवीपुर एम्स की चाहरदीवारी व मुख्य प्रवेश द्वार त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 08:37 AM (IST)
एम्स ने देवीपुर को गूगल में दिलाई जगह
एम्स ने देवीपुर को गूगल में दिलाई जगह

देवीपुर (देवघर) : ग्यारह करोड़ की लागत से देवीपुर एम्स की चाहरदीवारी व मुख्य प्रवेश द्वार तैयार हो गया है। इसके साथ ही देवीपुर को राष्ट्रीय मानचित्र और गूगल पर जगह मिल गई है। अब ओपीडी समेत अन्य भवनों का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसमें 300 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण भी शामिल है। एम्स के निर्माण पर कुल 1103 करोड़ की लागत आएगी। 237 एकड़ जमीन में एम्स का कैंपस होगा। भारत सरकार ने देवीपुर एम्स को फोर स्टार का दर्जा दिया है। यहां झारखंड, बिहार व बंगाल के लोगों को उच्च कोटि की चिकित्सा का लाभ मिलेगा। एम्स में कुल 750 बेड होंगे। प्रत्येक वर्ष 100 मेडिकल छात्रों का एम्स में दाखिला होगा वहीं हर साल 60 एननएम एम्स से प्रशिक्षण पाकर सरकारी और गैर सरकारी सेवा में नौकरी पा सकेंगी। पुनासी और बुढ़ई जलाशय से एम्स में पानी की आपूर्ति की जाएगी। एम्स का अपना पावर सब स्टेशन होगा। झारखंड सरकार एम्स को जोड़ने के लिए करीब एक दर्जन टू लेन व फोर लेन सड़क का निर्माण कराएगी। रेलवे क्रासिग के कई महत्वपूर्ण मार्गो पर आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है। देवघर हवाई अड्डा को एम्स मुख्यालय से जोड़ने की कवायद की जा रही है। वहीं एम्स के निकटवर्ती शंकरपुर और जसीडीह रेलवे स्टेशन का विकास कर सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी