बीपीएल महिलाओं को गोपालन से जोड़ें

सारठ (देवघर) : कृषि मंत्री रणधीर ¨सह को सारठ पंचायत के परसबोनी गांव के ग्रामीणों ने गा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 07:18 PM (IST)
बीपीएल महिलाओं को गोपालन से जोड़ें
बीपीएल महिलाओं को गोपालन से जोड़ें

सारठ (देवघर) : कृषि मंत्री रणधीर ¨सह को सारठ पंचायत के परसबोनी गांव के ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने चम्पा देवी, पार्वती देवी, भवानी देवी, गुड़िया देवी, रूपम देवी, फूलेश्वरी देवी, जनकी देवी, कौशल्या देवी समेत तीस बीपीएल महिलाओं को गाय देने का निर्देश डीडीओ संजीव रंजन को दिया। गांव में पीसीसी देने की बात कही। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने ¨सचाई के लिए डीप बो¨रग व पंपसेट देने व बजरंगबली मंदिर बनवाने की भी घोषणा की।

मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि सारठ में मकदूम बाबा के मजार के पास, बाराटांड़ मोड़ में बाबा दुबे तोरणद्वार व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक मंच व चारदिवारी में तार से घेराबंदी का कार्य एक सप्ताह के अंदर शुरू किया जाएगा।

मौके पर उपमुखिया अभय रवानी, सचिन बर्मा, संजय मंडल, कृष्णा पंडित, धनंजय पंडित, प्रकाश पंडित, रामलोचन पंडित, शंभू पंडित, तारणी पंडित, हलधर पंडित, राधे पंडित, शंकर पंडित, मोहन पंडित, बहादुर पंडित, श्याम पंडित, गणेश पंडित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी