शॉर्टकट से नहीं, मेहनत से हासिल करें सफलता

दैनिक जागरण व जिलेट गार्ड की ओर से देवघर महाविद्यालय में सफलता आपकी मुट्ठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया और छात्र काफी उत्साहित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार गुप्ता ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:21 AM (IST)
शॉर्टकट से नहीं, मेहनत से हासिल करें सफलता
शॉर्टकट से नहीं, मेहनत से हासिल करें सफलता

देवघर : दैनिक जागरण व जिलेट गार्ड की ओर से देवघर महाविद्यालय में सफलता आपकी मुट्ठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया और छात्र काफी उत्साहित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार गुप्ता ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। कठिन मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है। इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सुनहरे भविष्य के लिए व्यक्तित्व का विकास अहम है। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के कैरियर निर्माण में काफी कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए व्यक्तित्व का विकास आवश्यक है। व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ आत्म विश्वास भी जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों में छात्रों को अवश्य शिरकत करना चाहिए क्योंकि इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। कंपनियों के प्रतिनिधि ने भी व्यक्तित्व विकास से संबंधित अनेक टिप्स दिए। इस दौरान छात्रों ने अपनी जिज्ञासा से संबंधित कई सवाल भी किए। इस दौरान छात्रों की एक घंटे की लिखित परीक्षा भी हुई, जिसके परिणाम के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी