शाखा प्रबंधक के टालमटोल से खाताधारी परेशान

मांझीमेटरिया गांव के एक खाताधारी मनभरण राय ने अवैध निकासी की शिकायत की थी। इस मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 03:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 03:32 PM (IST)
शाखा प्रबंधक के टालमटोल से खाताधारी परेशान
शाखा प्रबंधक के टालमटोल से खाताधारी परेशान

सारठ : 11 नवंबर 2019 को झारखंड वनांचल ग्रामीण बैंक के पालोजोरी शाखा से बिराजपुर पंचायत के मांझीमेटरिया गांव के एक खाताधारी मनभरण राय ने अवैध निकासी की शिकायत की थी। इस मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में कई महीनों से परेशान मनभरण ने कहा कि शाखा प्रबंधक व बैंककर्मियों के टालमटोल से वह तंग आ चुका है और न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाएगा। बताया कि 11 नवंबर 2019 में ही उसके खाते से सात हजार रुपये की अवैध निकासी हो गई थी। 27 अप्रैल 2020 को मुझे जानकारी हुई तो इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाखा प्रबंधक विद्याव्रत ओझा ने कहा था कि सात दिन के अंदर राशि वापस आ जाएगी, लेकिन आज तक रुपये का कुछ भी पता नहीं चला।

chat bot
आपका साथी