टैंकर की चपेट आने से छात्र की मौत

मारगोमुंडा (देवघर) गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित कुशमाहा मोड़ के समीप बुधवार को ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:34 AM (IST)
टैंकर की चपेट आने से छात्र की मौत
टैंकर की चपेट आने से छात्र की मौत

मारगोमुंडा (देवघर) :गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित कुशमाहा मोड़ के समीप बुधवार को टैंकर की चपेट में आकर 16 वर्षीय 10 वीं कक्षा का छात्र आकाश कुमार यादव की मौत हो गई। आकाश का तीन दिन पूर्व ही खोरी महुआ मिशन स्कूल में नामांकन कराया गया था। बुधवार को वह अपने घर से सुबह स्कूल जाने के लिए साइकिल लेकर निकला था। इसी दौरान धमनी की ओर से तेज गति में आ रहे टैंकर की चपेट में आकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गिरिडीह अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनकर उसके परिजन व ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिकू कुमार यादव, एएसआई रामप्रवेश राम, एएसआई राजू उरांव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। मगर परिजन व ग्रामीण कुछ भी मानने से इन्कार कर दिया। इसी बीच बीडीओ सह सीओ जोहन टुडू, पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जाम करीब ढाई घंटे तक लगा रहा। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी