ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, मातम

???? ????? ???? ???? ? ??? ?? ? ??? ??? ???? ???? ??? ?? ??? ?????????? ???????? ?? ???? ??? ??? ? ???? ?? ????? ?? ?????? ????????? ?? ????? ?? ????? ???? ?? ???? ?? ??? ??????? ??????? ???? ? ???? ?????????? ?? ??? ??? ????? ?? ???? ? ????? ?? ????? ?????? ???? ????? ?????? ????? ?????????? ????????? ?????? ??? ???????? ??????? ???? ?? ??????? ???? ?

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:36 AM (IST)
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, मातम
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, मातम

संवाद सूत्र मधुपुर : मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर पीपरासोल गांव के बीच जामा गांव मोड़ के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि बिजली विभाग के संवेदक का पोल साप्तर गांव से पहुंचा कर ट्रैक्टर वापस मधुपुर बाजार की ओर आ रहा था। ट्रैक्टर में टेलर नहीं था। चालक सिर्फ इंजन लेकर आ रहा था। इसी बीच जामा गांव मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर का इंजन पलट गया। घटना की सूचना पर संवेदक ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी चालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद आदि हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बाद में मृतक के रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतक चालक रायचंद हेंब्रम मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के गांव खरजोरी टोला पटटोली का रहने वाला था। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है। इधर पुलिस ने ट्रैक्टर इंजन को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी