निगम के सभी 36 वार्ड में लगाया जाएगा 720 स्ट्रीट

नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को लेकर हो रही लोगों की परेशानी कुछ हद तक कम हो जाएगी। स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से रात के अंधेरे में काफी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 06:04 PM (IST)
निगम के सभी 36 वार्ड में लगाया जाएगा 720 स्ट्रीट
निगम के सभी 36 वार्ड में लगाया जाएगा 720 स्ट्रीट

जागरण संवाददाता, देवघर : नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट को लेकर हो रही लोगों की परेशानी कुछ हद तक कम हो जाएगी। स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से रात के अंधेरे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम क्षेत्र के कई वार्डों में इस तरह की समस्या बनी हुई थी। कहीं स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी थी तो कहीं-कहीं पोल पर लाइट ही नहीं लगाया गया था। रात में लाइट नहीं होने की वजह से इलाके के लोग हर वक्त किसी भी अनहोनी घटना को लेकर आशंकित रहते थे। कभी विषैला जीव-जंतु के काटने का भय तो कभी छिनतई की घटना का शिकार होने का डर बना रहता था। नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल समीक्षा बैठक के दौरान सभी 36 वार्ड में लाइट लगाने का काम शुरू करने निर्देश दिया। प्रत्येक वार्ड में 20 स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। सभी 36 वार्ड में कुल 720 लाइट लगाने का काम किया जाएगा। इसी आलोक में बुधवार से लाइट लगाने का काम शुरू किया गया। वार्ड नंबर-01 और 02 में सहायक विद्युत प्रभारी कृणाल खवाड़े की देखरेख में विद्युत कर्मी पिटु सिंह, अनंत मिश्रा, डब्लु कुमार, कुंदन राउत की टीम लाइट लगाने के काम में जुटे है। बता दें कि मंगलवार को नगर प्रशासक स्ट्रीट लाइट की स्थिति जानने के लिए निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने वार्ड नंबर-9 का निरीक्षण किया। जहां खराब पड़े लाइट को तुरंत बदलने का निर्देश दिया था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में लाइट लगाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी