9.60 लाख की अवैध निकासी में कॉलेज छात्रा से होगी पूछताछ

देवघर : सीआइएसएफ से सेवानिवृत्त दरोगा के बैंक खाते से 9.60 लाख की अवैध निकासी मामले में भागलपुर के ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jun 2017 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 07:56 PM (IST)
9.60 लाख की अवैध निकासी में कॉलेज छात्रा से होगी पूछताछ
9.60 लाख की अवैध निकासी में कॉलेज छात्रा से होगी पूछताछ

देवघर : सीआइएसएफ से सेवानिवृत्त दरोगा के बैंक खाते से 9.60 लाख की अवैध निकासी मामले में भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में पकड़ी गई छात्रा कल्पना कुमारी को पुलिस ट्रांसिट रिमांड पर लेकर सोमवार को देवघर पहुंची। एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा से पूछताछ की जा रही है। अभी जिस एटीएम कार्ड के प्रयोग से रुपया निकाला गया वह नहीं मिला है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही छात्रा के बैंक एकाउंट को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने उसका मोबाइल व बैंक पासबुक भी जब्त कर लिया है। छात्रा भागलपुर के एक कॉलेज में पढ़ती है।

जानकारी हो कि पिछले 12 जून को दरोगा गोवर्धन ¨सह देवघर के तिवारी चौक के पास स्थित एसबीआइ के ग्रीन चैनल से पैसा जमा कराने गए थे। कार्ड स्वाइप करने के दौरान एक अनजान युवक आया और उसने मदद की पेशकश की। दरोगा युवक की बातों में आ गए और उसे अपना एटीएम कार्ड दे दिया। युवक ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। दो दिन बाद वह फिर बैंक गए तो पता चला कि उनके पास जो एटीएम कार्ड है वह उनका नहीं है। इस दौरान साइबर अपराधियों ने किस्तों में उनके खाते से 9.60 लाख रुपये की निकासी कर ली है। इसमें से 1.20 लाख रुपया छात्रा के खाता में भेजा गया था। उसने पैसा निकाल भी लिया था। मामले की जांच कर रही देवघर पुलिस को जब इस छात्रा के बारे में पता चला तो उसे भागलपुर पुलिस की मदद से पकड़ा गया। अब पुलिस इस नेटवर्क के सभी कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस सिलसिले में छात्रा से पूछताछ जारी है। जिस युवक ने दरोगा से एटीएम कार्ड लिया था, उसका चेहरा भी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी