आंधी-बारिश से बढ़ी परेशानी, बिजली संकट

देवघर : सोमवार रात तेज आंधी और बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि मंगलवार दिनभर शहरवासी परेशान रहे। आंधी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 05:11 PM (IST)
आंधी-बारिश से बढ़ी परेशानी, बिजली संकट
आंधी-बारिश से बढ़ी परेशानी, बिजली संकट

देवघर : सोमवार रात तेज आंधी और बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि मंगलवार दिनभर शहरवासी परेशान रहे। आंधी के कारण बिजली गुल हो गई और पूरी रात लोगों ने जागकर बिताई। सुबह उठने के साथ उन्हें जलसंकट का सामना करना पड़ा। 12 घंटे से अधिक समय तक शहर के सभी फीडर बंद रहे और शहर में ब्लैकआउट रहा। रात 9 बजे तेज आधी के साथ पानी शुरू होते ही बिजली गुल हुई तो मंगलवार 12 बजे तक स्थिति यथावत बनी रही। विभाग ने काफी मशक्कत कर शिवगंगा फीडर को चालू कर दिया। लगातार 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने से सुबह होते ही पानी के लिए त्राहिमाम मच गया। पानी की जुगाड़ में लोग चापाकल का चक्कर काट रहे थे। बिजली-पानी के संकट से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।

10 लाख से अधिक का नुकसान

आंधी-बारिश से हुए नुकसान का अभी तक पूरा आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन दस लाख से अधिक की चपत विद्युत विभाग को लगी है। 33 हजार में डाबरग्राम से रामपुर तक तथा 11 हजार में भी कई स्थानों क्षति हुई है। लगभग 35 स्थानों पर पेड़ या फिर पेड़ की डाली टूटकर तार पर गिर गया है। इंसुलेटर, ब्रैकेट व कई जगह पर पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। लाख कोशिश के बाद भी 12 बजे तक एक फीडर को ही चालू किया जा सका था। बारिश होने से सोमवार रात में मौसम ठीक था, लेकिन मंगलवार को उमस भरी गर्मी के बीच बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी