फुटपाथ दुकानदारों को जगह देने की मांग

मधुपुर (देवघर) : शुक्रवार को प्रशासन ने गांधी चौक, हटिया रोड आदि जगहों पर लगाए गए फुटपाथ दुकानों को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 01:02 AM (IST)
फुटपाथ दुकानदारों को जगह देने की मांग
फुटपाथ दुकानदारों को जगह देने की मांग

मधुपुर (देवघर) : शुक्रवार को प्रशासन ने गांधी चौक, हटिया रोड आदि जगहों पर लगाए गए फुटपाथ दुकानों को हटा दिया गया। जिससे दर्जनों गरीब लोगों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का स्वागत करते हुए झामुमो के जिला उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टारजन ने इसे सही बताया। वहीं उन्होंने प्रशासन से मुर्गी, मछली, मीट दुकानदारों को जल्द से जल्द लाइसेंस निर्गत करने व अन्य फुटपाथ पर दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था करने की मांग की है। कहा कि जिस तरह से दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा व्यवहार किया जा रहा है इससे अंग्रेजी हुकूमत को ताजा कर दिया है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शांति व्यवस्था लागू नहीं किया गया तो झामुमो व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी सारी जवाबदेही अनुमंडल प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी