भारी मात्रा में शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

जसीडीह (देवघर) : आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में छापेमारी करके 60 बोतल शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 01:02 AM (IST)
भारी मात्रा में शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

जसीडीह (देवघर) : आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में छापेमारी करके 60 बोतल शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जाता है कि शराब के साथ बेगूसराय जिला के नया गांव निवासी विनीत कुमार व समस्तीपुर जिले के कनोजर निवासी आदित्य कुमार पांडेय को पकड़ा गया है।

आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के दो युवक प्रतिदिन जसीडीह व देवघर से ट्रेन के माध्यम से शराब ले जा रहे है। जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पांडेय, एसआइ मनोज कुमार, एएसआइ आरएल पासवान ने परिसर में जांच अभियान शुरू किया। जिसमें आरोपी के पास से शराब बरामद किया गया। दोनों के पास से रॉयल स्टेग 750 एमएल की 53 व एम्पेरियल ब्लू 750 एमएल की छह बोतल बरामद हुई। बताया जाता है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोगों तक झारखंड से ट्रेन से शराब पहुंचाने का कार्य हो रहा है। इसको लेकर आरपीएफ चौकसी बरत रही है। जिसका नतीजा है कि लगातार बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी