30 फीसद छात्र फार्म भरने से वंचित

देवघर : एएस महाविद्यालय स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन के तकरीबन 30 प्रतिशत छात्रों को महाविद्यालय प्रशासन

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 05:44 PM (IST)
30 फीसद छात्र फार्म भरने से वंचित

देवघर : एएस महाविद्यालय स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन के तकरीबन 30 प्रतिशत छात्रों को महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फार्म भरने से वंचित कर दिया है। महाविद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसा विवि के प्रावधान के अनुरूप किया गया है। इसके विरोध में बुधवार को छात्र नेता रामानुज सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने सत्संग चौक पर विवि के कुलपति का पुतला दहन किया गया।

महाविद्यालय व विवि प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की। छात्र नेता रामानुज ने कहा कि विवि प्रशासन की गलत नीति के कारण एएस महाविद्यालय व देवघर कॉलेज के दर्जनों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। अगर इन छात्रों को परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जाएगा तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर संदीप कुमार, शीतल कुमार, शक्ति कुमार शर्मा, ब्रह्मदेव यादव व केसीबी जांसन सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

------------------

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्ट के 118 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा है। 30 प्रतिशत छात्र नहीं भर पाएं हैं। विवि के प्रावधान व सेमेस्टर में स्पष्ट है कि इंटरनल परीक्षा में शामिल छात्र ही परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनल परीक्षा का नंबर मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़ा जाता है। जो इंटरनल परीक्षा में शामिल नहीं हुए है वह मुख्य परीक्षा शामिल हो जाने के बाद भी अनुत्तीर्ण ही रहेंगे। अगर विवि प्रशासन इसकी इजाजत देता है तो छात्रों का फार्म भरा जाएगा।

प्रो. गौरव गांगुली, प्राचार्य, एएस महाविद्यालय, देवघर।

chat bot
आपका साथी