कार्ड नहीं मिलने पर बीएलओ को बनाया बंधक

सारठ (देवघर) : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के बीच वितरित किए जा रहे राशन कार्ड में अनियमितता द

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 01:10 AM (IST)
कार्ड नहीं मिलने पर बीएलओ को बनाया बंधक

सारठ (देवघर) : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के बीच वितरित किए जा रहे राशन कार्ड में अनियमितता देखने को मिल रही है। सोमवार को पथरडा पंचायत के दलित बहुल बरदही गांव के मात्र 18 लोगों को ही कार्ड दिया गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय बरदही पहुंचकर पारा शिक्षक सह बीएलओ मुकुल प्रसाद शाही को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान बीएलओ के साथ बदसलूकी भी की गई। इसकी सूचना पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को जांच कर गड़बड़ी के निवारण का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और बीएलओ को मुक्त किया।

वहीं बीएलओ के साथ ग्रामीण ललन कुमार दास, भरत महरा, धनेश्वर महरा, प्रशांत कुमार समेत अन्य बीडीओ प्रमोद कुमार दास के पास पहुंचकर मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि कार्ड के लिए 135 परिवारों की सूची बनाई गई थी। लेकिन महज 18 परिवार को ही कार्ड उपलब्ध कराया गया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बीएलओ को बंधक बना लिया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि जरूरतमंदों को कार्ड मुहैया कराया जाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही इसका सकारात्मक नतीजा देखने को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी