नया भवन तैयार, पुराने में चल रहा केंद्र

सारवां (देवघर) : सरकारी विभागों की कार्यशैली को ध्यान से देखने पर समझा जा सकता है कि अभी भी उद्देश्य

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 01:08 AM (IST)
नया भवन तैयार, पुराने में चल रहा केंद्र

सारवां (देवघर) : सरकारी विभागों की कार्यशैली को ध्यान से देखने पर समझा जा सकता है कि अभी भी उद्देश्य प्राप्ति को बहुत कुछ किया जाना है। प्रखंड के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन बन चुका है। लेकिन स्थिति यह है कि आंगनबाड़ी को पुराने और जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है। नया भवन निर्माण के एक वर्ष बाद भी संवेदक ने इसे हैंडओवर नहीं किया है, जिस कारण ऐसी विकट स्थिति उत्पन्न हुई है।

ग्रामीण गुणाधर रवानी, मदन सिंह, संजय राउत, विकास रवानी, शुकर मांझी, रिंकु मांझी, लालदेव मांझी, संतोष मांझी आदि ने बताया कि जर्जर सभा भवन में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होता है। आए दिन छत से प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लाखों खर्च के बाद नवनिर्मित भवन को सुपुर्द नहीं किया जाना समझ से परे है। संवेदक भी जैसे-तैसे कार्य करके गायब हो गया है। यहां तक कि नए भवन में बना चापाकल भी टूटा हुआ है। सेविका गीता कुमारी सिंह ने बताया कि नए भवन में केंद्र संचालित करने के लिए विभाग को लिखा गया है। पुराने भवन में केंद्र संचालन से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

वहीं सीडीपीओ पूनम कुमार टोप्पो ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर केंद्र को नए भवन में शिफ्ट करा दिया जाएगा। इसकी आवश्यक तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी