दो दिनों में जमा करें उपयोगिता प्रमाण पत्र

करौं (देवघर) : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सभागार में मंगलवार को बीडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षत

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 05:47 PM (IST)
दो दिनों में जमा करें उपयोगिता प्रमाण पत्र

करौं (देवघर) : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सभागार में मंगलवार को बीडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मनरेगा, इंदिरा आवास, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री धोती-साड़ी आदि योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बीडीओ ने मनरेगा के तहत लंबित योजना को शीघ्र पूरा करने को कहा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक सप्ताह दो लाख खर्च करने व पांच योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया। पहले चरण में वितरित किए गए धोती-साड़ी का उपयोगिता प्रमाण पत्र दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया। जबकि दूसरे चरण में वितरण के लिए धोती-साड़ी का उठाव करने को कहा। करौं पंचायत में धोती-साड़ी के वितरण में रुचि नहीं लेने के कारण सचिव दिनेश राउत व टेकरा पंचायत के रोजगार सेवक रणवीर दास से बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पूछा गया। बीडीओ ने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीआरजीएफ योजना में खर्च की गई राशि का उपयोगिता पत्र देने को कहा। मौके पर उप प्रमुख नित्यानंद यादव, कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, बीएसएस जितेंद्र दुबे, आपूर्ति पदाधिकारी रहमतुल्लाह, मुखिया बद्री साह, सुखेंदु कुमार, मनोहर महरा, हीना बीवी, कौशल्या देवी, रवि मोहली, कनीय अभियंता शिवशंकर महरा, संजय दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी