पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में युवती से छेड़छाड़

मधुपुर (देवघर) : मुख्य रेलखंड पर पटना-रांची के बीच चलने वाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में रविवार की रात

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 01:09 AM (IST)
पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में युवती से छेड़छाड़

मधुपुर (देवघर) : मुख्य रेलखंड पर पटना-रांची के बीच चलने वाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में रविवार की रात छेड़छाड़ की घटना हुई। इसको लेकर पीड़िता ने मधुपुर जीआरपी में मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि लखीसराय स्टेशन पर पीड़िता रांची जाने के लिए ट्रेन की एस वन बोगी में सवार हुई। उसी बोगी में सवार लखीसराय निवासी प्रभाकर कुमार ने शराब के नशे में उसके साथ अश्लील हरकत की। इसका युवती के साथ आसपास के यात्रियों ने विरोध किया। बावजूद आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आया। आखिर में युवती ने जसीडीह स्टेशन पर घटना की सूचना रेल पुलिस को दी। मधुपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी ने आरोपी युवक को दबोच लिया। वहीं युवती के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरी ट्रेन से युवती को रांची के लिए रवाना कर दिया गया। बता दें कि पिछले दिनों आसनसोल रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी मधुपुर पहुंचे थे और महिला यात्रियों की सुरक्षा के तमाम उपायों की घोषणा की थी। बावजूद महिला यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। छेड़खानी की शिकार अधिकतर महिलाएं और युवतियां लोक-लाज के डर से शिकायत करने से परहेज करती हैं। वहीं शिकायत करने के बावजूद मनचलों के दिल में पुलिस का एक जरा भी डर देखने को नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी