सरस कुंज को फिर से संवारने की कोशिश

देवघर : रेडक्रास सोसायटी की ओर से संचालित सरस कुंज को एक बार फिर से संवारने की कोशिश की जा रही है। ग

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 08:42 PM (IST)
सरस कुंज को फिर से संवारने की कोशिश

देवघर : रेडक्रास सोसायटी की ओर से संचालित सरस कुंज को एक बार फिर से संवारने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार शाम उपायुक्त सह अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी राहुल कुमार पुरवार ने संचालन समिति के सदस्यों को स्थापना की मंशा को स्मरण कराया। कहा गया कि जिस मकसद से इसे शुरू किया गया है उसमें कहीं ना कहीं सदस्यों की जिम्मेवारी कम हो गयी जिससे स्नेह के बच्चे अन्यत्र चले गए। आंचल व छांव को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। प्रकृति व गुरुकुल को जहां फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया वहीं आलोक मल्लिक को गुरुकुल का समन्वयक बनाने का निर्णय लिया गया। संचालन समिति के सदस्यों के बीच खींचतान पर अध्यक्ष ने नाराजगी प्रकट की और उनलोगों से दो टूक कहा कि जो सरस कुंज में सेवा देने के नाम पर अहसान कर रहे हैं वह अपने आपको ऐसे कार्यो से मुक्त कर लें। जानकारी हो कि परिसर में एक बार फिर स्नेह विद्यालय खोले जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सदस्यों से कहा गया कि आखिर किस परिस्थिति में यहां के बच्चों को दूसरे स्कूल में जाने दिया गया। इसमें कहीं ना कहीं जिम्मेवारी की कमी दिखती है। बैठक में चेयरमैन राजेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पवन टमकोरिया, रामसेवक गुंजन, नरेंद्र मिश्रा, संजय उपाध्याय एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी