सावन में चलेंगी मेला विशेष एक्सप्रेस

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेल ने जसीडीह से विभिन्न रूट पर वि

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 06:53 PM (IST)
सावन में चलेंगी मेला विशेष एक्सप्रेस

देवघर : श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेल ने जसीडीह से विभिन्न रूट पर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत चार नई ट्रेन 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच चलाई जाएगी। गया-जसीडीह एक्सप्रेस गया से हर शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को रात 20:55 बजे खुलेगी और जसीडीह अगले दिन सुबह 5:30 में पहुंचेगी। वहीं जसीडीह से ये ट्रेन शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार को सुबह 7:30 बजे खुलेगी और गया 17:50 बजे पहुंचेगी। वहीं पटना-जसीडीह एक्सप्रेस हर दिन रात पटना 23:45 में खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वहीं जसीडीह से ये ट्रेन सुबह 9:15 में खुलेगी और दोपहर 14:50 बजे पटना पहुंचेगी। रक्सौल-जसीडीह एक्सप्रेस रक्सौल से रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह 5:15 बजे खुलेगी और जसीडीह 15:45 बजे पहुंचेगी। वहीं जसीडीह से ये ट्रेन रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार को शाम 16:30 बजे खुलेगी और रक्सौल सुबह 3.15 में पहुंचेगी। वहीं जयनगर-जसीडीह एक्सप्रेस जयनगर से शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को शाम 18:00 रवाना होगी और जसीडीह अगले दिन सुबह 3:25 में पहुंचेगी। जबकि यहीं ट्रेन जसीडीह से शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को सुबह 5:25 में खुलेगी और जयनगर शाम 15:30 बजे पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी