समय पर मिलेगा किसानों को बीज

संवाद सूत्र, देवघर : तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार किसानों को निश्शुल्क बीज उपलब्ध क

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:17 AM (IST)
समय पर मिलेगा किसानों को बीज

संवाद सूत्र, देवघर : तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार किसानों को निश्शुल्क बीज उपलब्ध कराएगी। खासतौर पर किसानों को तिल का बीज दिया जाएगा। किसान पैक्स के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए जिले को विभिन्न किस्म के धान के बीज उपलब्ध कराए हैं। 25 मई से रोहण नक्षत्र शुरू हो रहा है। रोहण नक्षत्र में ही किसान बीज बोते हैं। जून के पहले सप्ताह से पैक्स के माध्यम से बीज मिलना शुरू हो जाएगा। इस साल 52 हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है। वहीं श्रीविधि से खेती करनेवालों को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध करायी जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी श्यामनारायण सरस्वती ने बताया कि किसानों को धान के दो किस्म एमटीयू 7024 एवं ललाट 50 प्रतिशत अनुदान पर पैक्स के माध्यम से उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी