निश्शुल्क कला प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

देवघर : कार्निक कला संस्कृति विकास परिषद ने अपने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में समाज के कमजोर तबके क

By Edited By: Publish:Tue, 05 May 2015 01:54 AM (IST) Updated:Tue, 05 May 2015 01:54 AM (IST)
निश्शुल्क कला प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

देवघर : कार्निक कला संस्कृति विकास परिषद ने अपने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में समाज के कमजोर तबके के लोगों को कला के क्षेत्र में निपुण बनाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में सोमवार को हरिजन कॉलोनी में एक निश्शुल्क कला प्रशिक्षण केंद्र का शुरू किया जिसका विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार नंद कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर सचिव सांस्कृतिक विकास परिषद रामसेवक गुंजन, निदेशक कला निकेतन मार्कडेय जजवाड़े, रामनंदन सिंह, बलराम दसौंधी, सुनील कुमार अग्रवाल, पिनाकी चक्रवर्ती समेत अन्य की मौजूदगी रही। संस्था के सचिव पवन राय ने कहा कि इस केंद्र से 30 बच्चों को निश्शुल्क चित्रकला, हस्तकला समेत कला की अनेक बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। यह उनके जीवन को दिशा देने में भी कामयाब होगा।

chat bot
आपका साथी