मधुपुर महाविद्यालय में कंप्यूटर कक्षा शुरू

मधुपुर (देवघर) : अब मधुपुर महाविद्यालय में पढ़नेवाले छात्रों को कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान भी मिल स

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 01:58 AM (IST)
मधुपुर महाविद्यालय में कंप्यूटर कक्षा शुरू

मधुपुर (देवघर) : अब मधुपुर महाविद्यालय में पढ़नेवाले छात्रों को कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान भी मिल सकेगा। सोमवार को प्राचार्य डॉ. निखिलचंद्र झा, डॉ. कमलदेव शर्मा ने कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया। प्राचार्य ने कहा कि तीन वर्ष से कंप्यूटर कक्ष निष्क्रिय पड़ा हुआ था। छात्रों को वर्तमान शिक्षा पद्धति का सही तरीके से ज्ञान हो सके इस मकसद से इसकी शुरुआत की गई है। इससे यहां पढ़नेवाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा दी जा सकेगी। मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ. भरत प्रसाद, डॉ. रंजीत कुमार, प्रो. केके झा, लखोटिया कंप्यूटर सेंटर मधुपुर के निदेशक प्रेम पाठक, प्रधान लिपिक गोपाल चंद्र राय, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू होने से छात्रों में खुशी का माहौल है। इसके लिए इन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी