कड़ी धूप में बिल जमा करने की परेशानी

मधुपुर (देवघर) : सालाना 10 करोड़ से अधिक का राजस्व देनेवाले मधुपुर के विद्युत उपभोक्ताओं को कड़ी धूप म

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:11 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:11 AM (IST)
कड़ी धूप में बिल जमा करने की परेशानी

मधुपुर (देवघर) : सालाना 10 करोड़ से अधिक का राजस्व देनेवाले मधुपुर के विद्युत उपभोक्ताओं को कड़ी धूप में बिल जमा करना पड़ रहा है। जबकि हजारों रुपया प्रतिमाह रखरखाव के नाम पर विभाग को राशि दी जाती है। उक्त राशि से शेड का निर्माण कराना चाहिए था ताकि उपभोक्ता मौसम की ¨चता छोड़ बिल जमा कर सकें। विभाग उपभोक्ताओं को किसी तरह की सुविधा देने में विफल रही है। मंगलवार को बिल जमा करने के लिए सुबह से काउंटर पर लंबी कतार लगी रही। लोग कड़ी धूप में पसीने से तरबतर होते रहे। पीने का पानी तक की कोई सुविधा विद्युत कार्यालय में नहीं है। उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग अगर थोड़ी सी रहमत दिखाए तो उनका काफी भला होगा। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कार्यालय परिसर में दो माह के अंदर शेड निर्माण करा लिया जाएगा। साथ ही पेयजल की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी