मतदाता पत्र में दर्ज होगी सभी जानकारी

मधुपुर (देवघर) : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर नेशनल इलेक्टोरल रोल प्यूरीफिकेशन एंड ऑथेंटिक

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:15 AM (IST)
मतदाता पत्र में दर्ज होगी सभी जानकारी

मधुपुर (देवघर) : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर नेशनल इलेक्टोरल रोल प्यूरीफिकेशन एंड ऑथेंटिकेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत अब विधानसभावार नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मतदाताओं की सूची तैयार होगी। अब जिनका मतदाता पहचानपत्र बन गया और जो बनवानेवाले हैं, उनके आधार कार्ड कार्ड, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी की भी इंट्री होगी। इसके लिए शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में बैठक की गई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पर्यवेक्षक सहित प्रखंड व नगर के सभी बीएलओ मौजूद थे।

एसडीओ ने कहा कि इसके लिए जुलाई तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए 12 अप्रैल को बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा हर महीने शिविर लगाया जाएगा। 15 अगस्त तक इससे संबंधित अंतिम रूप से रिपोर्ट सभी बीएलओ को देनी है। उन्होंने प्रखंड के 111 व नगर के 44 मतदान केंद्र में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची से आधार कार्ड से सीडिंग किए जा रहे कार्यो की प्रगति की बारीकी से जानकारी ली और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि घर-घर जाकर मतदाता से आधार नंबर की छाया प्रति लें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता के एवज में एक रुपये दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक घर पर 10 रुपये बीएलओ को दिया जाएगा। कहा कि जिन मतदाताओं को नाम एक मोहल्ले, शहर, वार्ड के अलावा अन्य जगहों के मतदान केंद्रों पर की सूची में दर्ज है, वैसे लोग प्रपत्र सात भरें। अगर कोई मतदाता दो जगहों के मतदान केंद्र पर सूची में नाम दर्ज करा रखा है तो लोक प्रतिनिधित्व कानून 1950 की धारा 31 के तहत दंडनीय है। उन्होंने सभी बीएलओ को हर हाल में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य के लिए प्रखंड व नगर में 16 पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया जो बीएलओ को सहयोग करेंगे। मौके पर बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिवदयाल चौधरी, कल्याण पदाधिकारी लालबहादुर साह, बीपीओ उदयशंकर चौधरी, जेएसएस विमल कुमार राउत, बीसीओ राजीव रंजन कुमार सहित सभी पर्यवेक्षक व 155 बीएलओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी