एक माह में स्थानीय नीति नहीं तो आंदोलन

जागरण संवाददाता, देवघर : झारखंड स्टूडेंट मूवमेंट की बैठक गुरुवार को केकेएन स्टेडियम के समीप हुई। इसम

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 01:00 AM (IST)
एक माह में स्थानीय नीति नहीं तो आंदोलन

जागरण संवाददाता, देवघर : झारखंड स्टूडेंट मूवमेंट की बैठक गुरुवार को केकेएन स्टेडियम के समीप हुई। इसमें यहां के युवाओं के हित स्थानीय नीति लागू करने की मांग पर आंदोलन का निर्णय लिया गया।

इस दौरान कहा गया कि स्थानीय नीति लागू करने के लिए सरकार गंभीर है, इसके लिए संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया और साथ ही कहा गया कि स्थानीय नीति सरकार बरगलाने का काम करेगी तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक माह में स्थानीय नीति लागू नहीं हुई तो संगठन की ओर से आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। संगठन के अध्यक्ष दुलारचंद्र यादव ने कहा कि स्थानीय नीति लागू नहीं होने से यहां के छात्र व बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। बैठक में सचिव राजकुमार रवानी, कोषाध्यक्ष श्रीकांत रवानी, उपाध्यक्ष प्रकाश झा, उज्जवल कुमार, मनीष, निरंजन, नंद किशोर व यासिर अराफात उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी