केंद्रीय विद्यालय में होगी 11वीं विज्ञान की पढ़ाई

मधुपुर (देवघर) मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 08:28 AM (IST)
केंद्रीय विद्यालय में होगी 11वीं विज्ञान की पढ़ाई
केंद्रीय विद्यालय में होगी 11वीं विज्ञान की पढ़ाई

मधुपुर (देवघर) : मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें विद्यालय से जुड़े विभिन्न 18 एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान नवनिर्मित विद्यालय भवन में मरम्मत के लिए विद्युत सामग्री की खरीदारी करने, नए सत्र में नामांकन एवं पठन-पाठन, विद्यालय पहुंचने तक एप्रोच सड़क निर्माण पर चर्चा, विद्यालय कैंपस का सुंदरीकरण, प्रयोगशाला में उपकरण व फर्नीचर का क्रय करने, विद्यालय में कैंटीन चालू करने, पानी पीने के लिए आर ओ फिल्टर का क्रय करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में इस बात पर चिता जताई गई कि तमाम सुविधाओं के बावजूद वाणिज्य संकाय में ग्यारहवीं में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं का फॉर्म नहीं भरा जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी ने इसके लिए अभिभावकों से संपर्क करने की बात कही। सदस्यों ने ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय के पठन-पाठन शुरू करने पर भी चर्चा की गई। खेलकूद सामग्री क्रय करने का प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान विद्यालय में अनुशासन व सुरक्षा का भी मुद्दा गंभीरता से लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जो छात्र अथवा छात्राएं विद्यालय के नियम कानून का पालन नहीं करते हैं और अनुशासन को भंग करते हैं तो उनके अभिभावकों से संपर्क कर शिकायत करें। बावजूद इसके अगर सुधार नहीं होता है तो विद्यालय प्रशासन करवाई करने के लिए सक्षम हैं। बता दें कि नवनिर्मित भवन में विद्यालय शिफ्ट होने के कुछ ही दिन बाद कुछ छात्रों ने विद्यालय का अनुशासन तोड़ने का काम किया था। मौके पर प्राचार्य मनीष कुमार प्रभात शिक्षक प्रतिनिधि अशोक कुमार दुबे, डॉक्टर सुप्रकाश चंद्र सिंह, डॉ. राणा प्रताप सिंह, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार मरांडी, अभिभावक प्रतिनिधि प्रियंका पांडे, नवल यादव, शिक्षक सहदेव दास, एसके झा, नवीन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी