देवघर की अन्य खबरों

झाविमो प्रत्याशी ने किया रोड शो संस, पालोजोरी : सारठ विधानसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी रणधीर स

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:08 AM (IST)
देवघर की अन्य खबरों

झाविमो प्रत्याशी ने किया रोड शो

संस, पालोजोरी : सारठ विधानसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी रणधीर सिंह ने बुधवार को विभिन्न इलाकों में रोड शो करके समर्थन मांगा। उन्होंने मुख्य बाजार, ठेंगाडीह, केवट पाड़ा, नावाडीह समेत अन्य मोहल्ले पहुंचकर लोगों से मुलाकात किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रूसीलाल सोरेन, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष साह, गणेश मंडल, उत्तम राय, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

झामुमो प्रत्याशी ने निकाली रैली

संसू, सारवां : जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी हरिनारायण राय ने सारवां एवं सोनारायठाढ़ी में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यो के उपलब्धियों की जानकारी दी। राजेश सिंह, दिलीप वर्मा, पुरुषोत्तम झा, विनोद वर्मा, राजेश वर्मा, मुकेश राउत, संजय राय, राजू दुबे, रामदेव पंडित उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी