बीएसएल के आधा दर्जन डीजीएम का विभाग बदला

बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत लगभग आधा

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 01:02 AM (IST)
बीएसएल के आधा दर्जन डीजीएम का विभाग बदला

बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत लगभग आधा दर्जन अधिकारियों के विभाग में फेरबदल की है। प्रबंधन ने यह कदम संयंत्र के विकास व उत्पादन को और दुरुस्त करने के उद्देश्य से उठाया है। स्थानांतरित अधिकारियों की सूची में सभी उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) स्तर के हैं। उन्हें जल्द से जल्द नए विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

-------------------

इनका हुआ तबादला

सेल प्रबंधन ने छह डीजीएम में से तीन अधिकारियों का तबादला संयंत्र के हॉट स्ट्रीप मिल विभाग से किया है। इनमें एचएसएम (यांत्रिकी) के उपमहाप्रबंधक अजीत कुमार मिश्रा को स्लैबिंग मिल (यांत्रिकी), प्रवीर कुमार सिंह को एचएसएम (यांत्रिकी) से कॉस्ट कंट्रोल विभाग, उत्तम रंजन भोवल को एचएसएम (विद्युत) से ईटीएल विभाग, अवधेश कुमार गुप्ता को सीटीएस-एमटीबी विभाग से एचएसएम (यांत्रिकी), राजन कुमार सिन्हा को रॉ मैटेरियल विभाग से सीटीएस- एमटीबी विभाग तथा अनीश जमियार को एसएमएस-1 (ऑपरेशन) से एसएमएस-2 (ऑपरेशन) विभाग में भेजा गया है। इसी प्रकार प्रबंधन ने दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में बतौर कनीय प्रबंधक (कार्मिक) के पद पर कार्यरत दीप्ति सिंह का तबादला बोकारो इस्पात संयंत्र में कर दिया है।

chat bot
आपका साथी