अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

जसीडीह (देवघर) : मुख्य बाजार में बुधवार को एसडीओ जयज्योति सामंता ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दो द

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:33 AM (IST)
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

जसीडीह (देवघर) : मुख्य बाजार में बुधवार को एसडीओ जयज्योति सामंता ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दो दिन पूर्व ही मुख्य बाजार समेत आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। दीपावली पर्व के कारण दुकानदारों ने सड़क किनारे दुकानें सजा ली थी। एसडीओ को देखकर अधिकांश दुकानदार दुकान समेट कर चंपत हो गए। एसडीओ ने बताया कि अतिक्रमणकारियों की पहचान के लिए हल्का कर्मचारी प्रफुल्लचंद्र राय को नियुक्त किया गया था। पुलिस अधिकारी तारकेश्वर सिंह के साथ एसडीओ ने लगभग 70 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर दुकान हटवाया। सब्जी विक्रेताओं को हटिया परिसर में जाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि बात नहीं माननेवालों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी