नियमानुसार कार्य से उद्देश्य की प्राप्ति

देवीपुर (देवघर) : प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को बीपीटी दल को प्रशिक्षण दिया गया। इसका

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:01 AM (IST)
नियमानुसार कार्य से उद्देश्य की प्राप्ति

देवीपुर (देवघर) : प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को बीपीटी दल को प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्घाटन बीडीओ विभूति मंडल व बीपीओ अनुज भंडारी ने किया। इस अवसर पर सभी पंचायतों में गठित बीपीटी दल के सदस्यों को बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी गांव में ग्रामीणों के बीच बैठक कर जरूरी योजनाओं का चयन करना है। साथ ही ग्रामसभा भी आयोजित की जाएगी। रिसोर्स मैप के तहत गांव का नजरी नक्शा बनाना है। चयनित योजनाओं का क्रियान्वयन आनेवाले समय में किया जाएगा। बीपीओ ने कहा कि पारदर्शिता बरतते हुए नियमानुसार कार्य करना है, तभी उद्देश्यों की प्राप्ति हो सकती है। प्रोजेक्टर के दौरान मनरेगा कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गयी। मौके पर गंगाधर मंडल, मनोरंजन वर्मा, मुकेश कुमार, पंचायत सेवक नंदलाल वर्मा, प्रह्लाद राय, शंकर महतो, प्रमोद मिर्धा, सुशांत मरांडी, अमित शर्मा, भवेश यादव, हिमांशु यादव, चिंतामणि यादव, शिवम सिंह, सुबोध कुमार गौरव, रंजीत कुमार, मुकेश दुबे आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी