ईमानदारी से काम करने का निर्देश

पालोजोरी (देवघर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाभवन में गुरुवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 01:08 AM (IST)
ईमानदारी से काम करने का निर्देश

पालोजोरी (देवघर) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाभवन में गुरुवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि चुनावी कार्य को शत-प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी से काम करना जरूरी है। जिसकी जो जिम्मेदारी है उसे सौ फीसद करने का कार्य करें। बूथ प्रबंधन की सारी जिम्मेदारी बीएलओ की है। मतदान केंद्रों में दीवार लेखन, रैम्प, पेयजल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी। बैठक के दौरान बीएलओ ने मतदाता परिचय पत्र में त्रुटि की बात उठाई। बीडीओ ने बीएलओ को अन्य जरूरी जानकारी दी। मौके पर परेश राय, बच्चन प्रसाद सिंह, नित्यानंद झा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी