मनरेगा में राशि की कमी नहीं : डीडीसी

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 01:01 AM (IST)
मनरेगा में राशि की कमी नहीं : डीडीसी

पालोजोरी/सारठ : डीडीसी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में बैठक कर इंदिरा आवास समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी पंचायतों को निर्धारित लक्ष्य की समय पर रिपोर्ट जमा करने को कहा। कहा कि मनरेगा में राशि की कोई कमी नहीं है, योजनाओं को जल्द पूरा कर भुगतान प्राप्त करें। मुख्यमंत्री पथ निर्माण योजना के तहत हो रहे कार्यो को जल्द पूरा कर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ विशाल कुमार, मुखिया दिलीप सिंह, जहीरन बीवी, मोहन सोरेन, उमेश यादव आदि उपस्थित थे।

उधर सारठ में डीडीसी बुधवार को बैठक कर इंदिरा आवास समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके लिए बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने पंचायत व रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर अभिलेखों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि स्वीकृत इंदिरा आवासों में कितना पूर्ण व लंबित है इसका पूर्ण ब्यौरा जमा करें। लंबित योजनाओं के कारण को भी दर्शाना होगा। बैठक में सभी को समय पर उपस्थित रहने को कहा गया। मौके पर बीपीओ एस हेम्ब्रम, पंचायत सेवक सुरेश चंद्र दास, सुबल मंडल, वासुदेव यादव, उमेश सिंह, दिलीप कुमार, रोजगार सेवक हृदयनारायण, नरेंद्र कुमार, द्वारिका यादव आदि उपस्थित थे।

सभी मजदूरों का हो आधार कार्ड इंट्री

देवीपुर : प्रखंड कार्यालय सभा भवन में बीडीओ विभूति मंडल ने मनरेगा समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी मजदूरों के आधार कार्ड का इंट्री करने का निर्देश दिया तथा रुकी योजनाओं का काम शुरू करने को कहा गया। इंदिरा आवास और मुख्यमंत्री पथ निर्माण योजना के तहत बन रही सड़कों को अविलंब पूरा करने को निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ अनुज भंडारी, एलईओ अंजुला वर्मा, कनीय अभियंता महेश दास, बीपीआरओ आरके भगत, पंचायत सेवक नंदलाल वर्मा, नागेश्वर दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी