स्पर्श दर्शन से बढ़ी भादो मेला की रौनक

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:01 AM (IST)
स्पर्श दर्शन से बढ़ी भादो मेला की रौनक

देवघर : श्रावण में एक माह तक अरघा से जलार्पण कराया गया। वहीं भादो मेला में स्पर्श दर्शन से कांवरियों की भीड़ बाबाधाम में उमड़ पड़ी है। स्पर्श दर्शन ने भादो मेला की रौनक ही बढ़ा दी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कामनालिंग का स्पर्श पूजन कर खुद को धन्य कर रहे हैं। बुधवार को बाबा मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुलते ही जलार्पण के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कतारबद्ध होकर श्रद्धालु बाबा मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर रहे थे। कांवरियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस बल के जवान प्रतिनियुक्त किए गए थे। रूट लाइन में भी पर्याप्त संख्या में बल की नियुक्ति की गई थी। एक समय तो कांवरियों की कतार तिवारी चौक तक पहुंच गई थी। मत्स्य कार्यालय में बने काउंटर में प्रवेश कार्ड लेने के लिए कांवरियों की भीड़ लगी रही। कांवरिया बैंड के साथ भी बाबा मंदिर पहुंचे। समूचा मंदिर परिसर जय शिव के नारे से गूंजता रहा।

chat bot
आपका साथी