खेलकूद से होता सर्वागीण विकास

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 01:02 AM (IST)
खेलकूद से होता सर्वागीण विकास

सारवां : जिला खेलकूद विभाग द्वारा उच्च विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख ने किया। उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता की सराहना करते हुए सभी बच्चों को इसमें भाग लेने का आग्रह किया। कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया है। पहला मैच कस्तूरबा आवासीय उच्च विद्यालय और सारवां के बीच खेला गया। इसमें सारवां की टीम ने एक गोल से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक किसलय, वशिष्ठ सिंह कुशवाहा, निशांतभूषण झा, योगेंद्र ठाकुर, अवधेश कुमार ठाकुर, प्रकाश झा, ऋचा झा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिका इंदिरा मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी