विस्फोट के बाद घरों पर बरसे पत्थर

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:29 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:29 AM (IST)
विस्फोट के बाद घरों पर बरसे पत्थर

चितरा : कोलियरी के तुलसीडाबर खदान में बुधवार को डायनामाइट विस्फोट के दौरान पत्थर के टुकड़े गांव में गिरने लगे। ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य ठप करा दिया। बोदी मरांडी, निस्पति किस्कू, कादोली हेम्ब्रम आदि ने कहा कि दोपहर करीब डेढ़ बजे खदान में धमाके की आवाज सुनाई दी। कुछ समय के बाद घरों और खाली जगहों पर पत्थर बरसने लगा। गांव से दूर तक पत्थर गिरे। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन खपरैल के मकानों को नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने प्रबंधन से कम क्षमतावाले डायनामाइट के इस्तेमाल की मांग की और कहा कि उनकी जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली जाए अन्यथा काम नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि खनन महाप्रबंधक बीके सिंह ने ग्रामीणों को समझाया पर ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की तरफ सबसे पहले ध्यान दिया जाता है। चूक के कारण घटना हुई। आगे से इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी