सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 01:02 AM (IST)
सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी

मोहनपुर : सीमावर्ती इलाकों में मंगलवार को पुलिस ने एलआरपी किया। थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने रढि़या, तिलैया, सलैया, बारा, खोभा, रिखिया, नया चितकाठ, रुद्रपुर, सरासनी, घोरमारा सहित दर्जनों गांवों में एलआरपी किया। इस दौरान बूथों का भी निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि लोग निर्भीक होकर मतदान करें, इसके मद्देनजर एलआरपी किया गया। कहा कि पुलिस अराजक तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने रिखिया, रढि़या, दुम्मा में ठहरे पुलिस बल से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से बिना किसी भय के मतदान में भाग लेने की अपील की।

chat bot
आपका साथी