दूसरे राज्यों से पहुंचे 104 मजदूर व छात्र

भिरखीबाद मोड़ पर बनाए गए चेक पोस्ट पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत अन्य राज्यों से आए 104 मजदूरों व छात्रों को उतारा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 06:12 AM (IST)
दूसरे राज्यों से पहुंचे 104 मजदूर व छात्र
दूसरे राज्यों से पहुंचे 104 मजदूर व छात्र

मधुपुर : भिरखीबाद मोड़ पर बनाए गए चेक पोस्ट पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत अन्य राज्यों से आए 104 मजदूरों व छात्रों को उतारा गया। अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के स्वास्थ्य टीम ने बारी-बारी से सबकी थर्मल स्क्रीनिग की जिसमें सभी सामान्य मिले। इसके बाद सभी को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई। साथ ही अगले 14 दिनों तक किसी से मेल-मिलाप के लिए मना किया गया। मौके पर डॉ. संजीत कुमार सिंह, डॉ. इकबाल खान, मधुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार झा, अंचलाधिकारी मनीष कुमार, सारठ प्रखंड विकास पदाधिकारी, साकेत कुमार सिन्हा, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, संजीव कुमार, विनोद कुमार दास, राजीव कुमार, राकेश कुमार, डॉ. गोपाल पंडित, रणवीर कुमार, ऑपरेटर भानु प्रताप सहित सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी