चिकित्सकों के संवेदीकरण पर कार्यशाला

चतरा : सदर अस्पताल के सीएस सभागार में गुरुवार को पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 07:41 PM (IST)
चिकित्सकों के संवेदीकरण पर कार्यशाला
चिकित्सकों के संवेदीकरण पर कार्यशाला

चतरा : सदर अस्पताल के सीएस सभागार में गुरुवार को पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आइएमए के चिकित्सकों के संवेदीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. पंकज कुमार ने किया। जबकि प्रशिक्षण वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक आलोका श्रीवास्तव दे रहे थे। कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सकों को प्राइवेट क्लीनिकों में जाकर बलगम का उपचार कराने आये मरीजों को जागरूक कर मुफ्त में उपचार कराने के लिए सदर अस्पतला में भेजने के तौर तरीके सिखाए गए। इसके अलावे सभी प्राइवेट क्लीनिकों में बलगम के कितने मरीज उपचार करा रहे है या उनको कौन-कौन सी दवाईयां दी जा रही है। उसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में जमा करने की विधि बताई गई। मौके पर डॉ. एनएन मंडल, डॉ. मनोज कुमार, एनपीके जायसवाल समेत आईएमए के चिकित्सक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी