एसपीएलटी क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना रांग टर्म इलेवन

संवाद सहयोगीगिद्धौर(चतरा) प्रखंड के मंझगांवा पंचायत स्थित सिन्दुआरीकला गांव के सदानंद फुटबा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:35 PM (IST)
एसपीएलटी क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना रांग टर्म इलेवन
एसपीएलटी क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना रांग टर्म इलेवन

संवाद सहयोगी,गिद्धौर(चतरा): प्रखंड के मंझगांवा पंचायत स्थित सिन्दुआरीकला गांव के सदानंद फुटबॉल मैदान में आयोजित एसपीएलटी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हो गया।टूर्नामेंट के फाइनल में आरसीबी क्लब बनाम रांग टर्म इलेवन सिंदुआरी के बीच मैच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांग टर्म-11 सिंदुआरी ने निर्धारित 10 ओवर में 83 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी आरसीबी की टीम ने 10 ओवर में मात्र 71 रन ही बना पाया। इस प्रकार 12 रन से रांग टर्म इलेवन सिदुआरी ने जीत हासिल किया। विजेता टीम को 3500 नगद व कप देकर सम्मानित किया गया। जबकि उपविजेता टीम को 2500 नगद व कप देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा खेल से शारीरिक व मानसिक तनाव दूर होता है। जबकि स्वस्थ रहने का एक अच्छा माध्यम है। खेल से आपसी भाईचारा अभी बढ़ती है। वक्ताओं ने कहां कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें उभारने की। मौके पर विजय कुमार चौबे, मनोज कुमार दांगी, गौतम कुमार, ब्रजेश कुमार सिन्हा, रवि चौबे, चमारी प्रसाद दांगी, संदीप कुमार दांगी, गौतम कुमार, शंकर साव, प्रकाश दांगी,धर्मेंद्र यादव, सत्येंद्र दांगी सहित थे।

chat bot
आपका साथी