3 लाख गबन को दर्ज कराया मोटरसाइकिल लूट का झूठा मुकदमा, गिरफ्तार Chatra News

नरेश ने पुलिस को बयान दिया था कि वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। भुरकुंडा जंगल के समीप तीन हथियारबंद लुटेरों ने रिवाल्वर दिखा उसकी बाइक लूट ली।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 04:55 PM (IST)
3 लाख गबन को दर्ज कराया मोटरसाइकिल लूट का झूठा मुकदमा, गिरफ्तार Chatra News
3 लाख गबन को दर्ज कराया मोटरसाइकिल लूट का झूठा मुकदमा, गिरफ्तार Chatra News

चतरा, जेएनएन। मोटरसाइकिल लूट का झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले चक्रवार गांव के नरेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नरेश यादव ने कमिटी से लिए गए पैसेे को चुकाने से बचने के लिए मोटरसाइकिल लूट की कहानी गढ़ी थी। लेेेेकिन पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो पाया कि यह सब नरेश यादव द्वारा रची गयी साजिश है।

इस संदर्भ में जेल भेजे गए अभियुक्त के ऊपर पैसा गबन करने की नियत से झूठा मुकदमा दर्ज करने तथा फर्जी चेक काटने से संबंधित मामला भी थाना में दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि नरेश यादव ने सोमवार को स्थानीय थाना में मोटरसाइकिल लूट का एक मामला दर्ज कराया था।

लूट के इस मामले में नरेश ने पुलिस को बयान दिया था कि वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। इटखोरी-चतरा पथ में भुरकुंडा जंगल के समीप तीन हथियारबंद लुटेरों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली।

प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो नरेश यादव के द्वारा रची गई साजिश कि हर बात सामने आने लगी। थाना प्रभारी ने बताया कि दरअसल नरेश यादव पितीज में कमेटी खेलता था। कमेटी में उसने तीन लाख रुपए का उठाव किया था। इसके बदले उसने तीन लाख रुपए का चेक काटकर कमेटी के लोगों को दे दिया था।

कई दिनों तक जब उसने भुगतान नहीं किया तो कमेटी के लोगों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। लोगों के दबाव को देखकर उसने अपनी मोटरसाइकिल लिखित रूप से पितीज के श्रीकांत सोनी को दे दी थी। पुलिस का मानना है कि नरेश ने तीन लाख रुपया गबन करने के साथ मोटरसाइकिल लूट का फर्जी मामला दर्ज कर श्रीकांत सोनी को जेल भेजना चाहता था। लेकिन अनुसंधान के दौरान उसकी पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

chat bot
आपका साथी