चतरा में ट्रक ने बाइक सवार पारा शिक्षक को मारी टक्‍कर, मौत Chatra News

मयूरहंड प्रखंड के रहने वाले पारा शिक्षक तिलरा से हजारीबाग जा रहे थे। इसी क्रम में यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को उनका दाह संस्कार तिलरा के नदी घाट पर होगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 04:09 PM (IST)
चतरा में ट्रक ने बाइक सवार पारा शिक्षक को मारी टक्‍कर, मौत Chatra News
चतरा में ट्रक ने बाइक सवार पारा शिक्षक को मारी टक्‍कर, मौत Chatra News

मयूरहंड (चतरा), जासं। मयूरहंड प्रखंड के मंझगावा पंचायत स्थित तिलरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक नागेश्वर रविदास की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी उम्र करीब 45 वर्ष की थी। दुर्घटना हजारीबाग के सिंदूर चौक के समीप ट्रक की सीधी टक्कर में हुई। पारा शिक्षक मोटरसाइकिल से तिलरा से हजारीबाग जा रहे थे। इसी क्रम में यह घटना हुई।

टक्कर में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें सदर अस्पातल भेज दिया। यहां अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताते चलें कि नागेश्वर रविदास तिलरा गांव के रहने वाले थे। शिक्षक मृदुल भाषी व्यक्ति थे। उनकी मौत से शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को उनका दाह संस्कार तिलरा के नदी घाट पर होगा।

chat bot
आपका साथी