Lok Sabha Polls 2019: महापर्व की सफलता में निभाएं अपनी भागदारी : उपायुक्‍त

Lok Sabha Polls 2019. स्वीप कार्यक्रम के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में निजी विद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई। इसमें लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने पर चर्चा हुई।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 06:29 PM (IST)
Lok Sabha Polls 2019: महापर्व की सफलता में निभाएं अपनी भागदारी : उपायुक्‍त
Lok Sabha Polls 2019: महापर्व की सफलता में निभाएं अपनी भागदारी : उपायुक्‍त

लातेहार, जासं। स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में जिले भर में शत-प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में जिले भर के निजी विद्यालय के प्राचार्य के साथ उपायुक्त राजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने बैठक की। बैठक में उपायुक्त कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का महत्व काफी है।

उन्होंने कहा कि आपका एक मतदान देश के भविष्य का निर्धारण करता है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी प्राचायों से विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक कर 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान में हिस्सा लेने को लेकर प्रेरित करने की बात कही। उपायुक्त कुमार ने कहा कि चुनाव पर्व नहीं बल्कि महापर्व है और इस महापर्व में आपकी सहभागिता जरूरी है।

इस दौरान उन्होंने अपने विद्यालय के अतिरिक्त मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो। उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि जागरूकता से ही मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। उपविकास आयुक्त मिश्रा ने कहा कि मतदान में बहुत बड़ी शक्ति है और यह देश के प्रत्येक उस नागरिक को दिया गया है जो 18 वर्ष का है।

उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को इस शक्ति को जागृत करने को लेकर विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। बैठक में लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्यो को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर,डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक, एडीपीओ शिवकुमार मल्लिक समेत सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य मौजूद थे।

स्वीप कार्यक्रम की प्रखंडवार तिथि निर्धारित

स्वीप कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने निजी विद्यालयों के लिए तिथि निर्धारित की है। इसमें बालूमाथ 1 अप्रैल, चंदवा एवं लातेहार 2 अप्रैल, गारू 3 अप्रैल, महुआडांड़ 4 अप्रैल, मनिका 5 अप्रैल, 6 अप्रैल बरवाडीह, 7 अप्रैल को बालूमाथ एवं 8 अप्रैल को हेरहंज प्रखंड के निजी विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी