शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों का करा रहे नामांकन

संवाद सूत्र मयूरहंड (चतरा) कोरोना काल में बंद विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर िसंवाद सूत्र मयूरहंड (चतरा) कोरोना काल में बंद विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर ि संवाद सूत्र मयूरहंड (चतरा) कोरोना काल में बंद विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:16 AM (IST)
शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों का करा रहे नामांकन
शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों का करा रहे नामांकन

संवाद सूत्र, मयूरहंड (चतरा) : कोरोना काल में बंद विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर शिक्षक पोषक क्षेत्र में आनेवाले बच्चों का नामांकन घर घर जाकर कर रहे है। नामांकन प्रक्रिया पिछले एक सप्ताह से चल रही है। शिक्षक छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चे का नामांकन अपने विद्यालय में कर रहे है। शिक्षकों ने बताया कि बाल पंजी के आधार पर अनामांकित बच्चों की सूची तैयार की गई है। उसी सूची के आधार पर बच्चों का नामांकन किया जा रहा है। वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को घर में रहकर पढ़ाई करने की भी सलाह दिया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षक पोषक क्षेत्र में घर-घर घूमकर अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बता रहे है। वही डीजी साथ कार्यक्रम के तहत मोबाइल के विद्यालय व्हाट्सएप ग्रुप में आने वाले कंटेंट को बच्चों को दिखाने का भी आग्रह शिक्षक अभिभावकों से कर रहे हैं, ताकि बच्चे अपना पठन-पाठन कार्य पूरा कर सके। बीईईओ अरविंद प्रसाद ने बताया की सभी विद्यालयों के शिक्षकों को नामांकन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया जा चुका है। वहीं सभी बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया जा रहा है। नए नामांकित बच्चों को नई पुस्तक मुहैया कराने को लेकर विद्यालय तक पुस्तक भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया की इस वैश्विक महामारी में शिक्षकों को शरीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क का प्रयोग जरूर करने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी