डेल्टा रैंकिग में आई गिरावट, 60 से लुढक कर पहुंचा 106 पर

जागरण संवाददाता चतरा चतरा जिले की डेल्टा रैंकिग में एक बार फिर गिरावट आई है। अगस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 06:28 PM (IST)
डेल्टा रैंकिग में आई गिरावट, 60 से लुढक कर पहुंचा 106 पर
डेल्टा रैंकिग में आई गिरावट, 60 से लुढक कर पहुंचा 106 पर

जागरण संवाददाता, चतरा : चतरा जिले की डेल्टा रैंकिग में एक बार फिर गिरावट आई है। अगस्त के मुकाबले सितंबर में 46 अंक नीचे पहुंच गया है। अगस्त में यहां की रैंकिग देशभर में 60वें स्थान पर थी। लेकिन सितंबर में लुढ़क कर 106 पर पहुंच गई है। नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों के सितंबर की डेल्टा रैंकिग जारी कर दिया है। जिसमें चतरा जिले की रैकिंग में जबर्दस्त गिरावट आई है। जुलाई की तरह ही सितंबर में प्रदर्शन खराब रहा है। हालांकि जुलाई के मुकाबले अगस्त में 51 अंकों का उछाल हुआ था। जुलाई में यहां की रैंकिग देशभर के सभी 112 जिलों में 111वें स्थान पर थी। लेकिन एक महीना में काफी कुछ सुधार हुआ था और रैकिंग 60वें स्थान पर आई थी। सितंबर में कमोबेश उसी स्थिति में आ गई है। स्वास्थ्य और पोषण में 108, शिक्षा में 17, कृषि और जल संचयन में 99, वित्तीय समावेशन और स्किल डेवलपमेंट 40 तथा बुनियादी सुविधाओं में 13वां रैकिंग है। इन सभी पांचों इंडिकेटरों में अगस्त की तुलना गिरावट आई है। अगस्त में स्वास्थ्य और पोषण में 81, शिक्षा में 10, कृषि एवं जल संचयन में 21, वित्तीय समावेशन में 33 और स्किल डवलपमेंट में 24वें स्थान पर था। स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में स्थिति सबसे खराब है। लाख प्रयास के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रही है। इसके पीछे कई हैं। पहला तो ढांचागत सुविधाओं का घोर अभाव है। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की 70 फीसद से अधिक सृजित पद खाली हैं। अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि चिकित्सकों के सृजित 114 पदों में से मात्र 27 कार्यरत हैं। महिला चिकित्सक एक भी नहीं है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की बात करनी ही बेमानी है। कोरोना के कारण स्थिति और बदतर हो गई है। संस्थागत प्रसव से लेकर टीकाकरण का लक्ष्य तक में पिछड़ा हुआ है। कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद होने के बाद भी आनलाइन पठन-पाठन सुचारू रहने से शिक्षा की रैंकिंग अपेक्षाकृत ठीक है। लेकिन कृषि और जल संचयन में बेहतर काम नहीं हुआ है।

:::::::::::::::::::::

कोट

डेल्टा रैकिग में गिरावट आई है। स्वास्थ्य सेवा में सुधार को लेकर कवायद तेज कर दिया गया है। कुछ तकनीकी समस्याएं भी है। उसे दूर किया जा रहा है। आने वाले समय में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

दिव्यांशु झा, उपायुक्त, चतरा।

chat bot
आपका साथी